उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेडिय़े की दहशत से लोग परेशान हैं। भेडिय़ों के हमले से 8 लोगों के मारे जाने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है। वन विभाग ड्रोन के जरिए भी इन्हें तलाश रहा है। अभी तक 4 भेडिय़े पकड़े जा चुके हैं। मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र रेनू सिंह ने कहा कि 2 भेडिय़े बचे हैं, जिन्हें पकडऩे की तैयारी की जा रही है।
बहराइच में भेड़ियों ने किया जीना हराम.. वन विभाग ने अब तक इतने पकड़े
RELATED ARTICLES