More
    HomeHindi Newsजसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजों को दी खुली चुनौती, कहा- किसी भी बल्लेबाज...

    जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजों को दी खुली चुनौती, कहा- किसी भी बल्लेबाज से नहीं लगता डर

    भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंद के सामने बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी फेल नजर आता है और हमने इसके कई उदाहरण देख लिए हैं। टेस्ट हो वनडे हो या फिर T20 हो, फॉर्मेट कोई भी हो लेकिन बुमराह की गेंद का अंदाज नहीं बदलता है और तीनों फॉर्मेट में बुमराह का ख़ौफ़ देखने मिलता है। और अब जसप्रीत बुमराह ने एक ऐसा बयान दिया है जो बल्लेबाजों को पसंद नहीं आएगा।

    मुझे किसी भी बल्लेबाज से नहीं लगता डर: जसप्रीत बुमराह

    भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक इवेंट में बातचीत करते हुए कहा कि “मैं एक अच्छा जवाब देना चाहता हूं, लेकिन वास्तव में मैं गेंदबाजी करते हुए यह बिल्कुल भी नहीं चाहता हूं कि किसी बल्लेबाज का डर मेरे दिमाग में रहे। मैं जाहिर तौर पर सभी का सम्मान करता हूं, लेकिन बतौर गेंदबाज मैं हमेशा खुद को समझाता हूं कि यदि मैं अपना काम अच्छे से करूंगा तो दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं है जो मुझे रोक सके। मैं प्रतिद्वंदी बल्लेबाज को ताकत देने और उस पर ध्यान से ज्यादा खुद पर ध्यान देना पसंद करता हूं।

    जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा दिया है। और इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस वक्त विश्व क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज भी कोई नजर नहीं आ रहा है। बुमराह इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments