बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह अब आईसीसी के नए चेयरमैन बन गए हैं। उनके नाम का ऐलान हो गया है और 30 नवंबर के बाद वह कार्यकाल भी संभाल लेंगे। बीसीसीआई में रहते हुए जय शाह ने कई बेहतरीन काम किए हैं और अब बारी आईसीसी में काम करने की है, और वहां पर भी जय शाह से इसी तरह के कार्यों की उम्मीद रहेगी।
इंग्लैंड के लॉर्ड्स में होना है अगले साल का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
दरअसल साल 2025 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के लॉर्ड्स में होना प्रस्तावित है। लेकिन अब यह चर्चा लगातार तेजी से रही है कि जय शाह के आईसीसी का चेयरमैन बनने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के वेन्यू में बदलाव हो सकता है। लेकिन अब जय शाह का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महीने पहले जय शाह ने यह कहा था कि उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के वेन्यू को लेकर आईसीसी से बदलाव की बात की है।
अब तक दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है। पहला फाइनल मुकाबला साउथहैंपटन के मैदान में हुआ था जहां भारत और न्यूजीलैंड के टीम के बीच आमना सामना हुआ था। जहां न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। तो वही दूसरा फाइनल मुकाबला ओवल के मैदान पर हुआ था यहां ऑस्ट्रेलिया है भारत को हराकर ट्राफी अपने नाम की थी। अब देखना यह है कि तीसरा फाइनल जो लॉर्ड्स में होना है क्या उसमें बदलाव हो पाता है यह देखना दिलचस्प होगा।


