More
    HomeEnglish Newsविराट कोहली और केएल राहुल की धुनाई की वजह से बर्बाद हुई...

    विराट कोहली और केएल राहुल की धुनाई की वजह से बर्बाद हुई पाकिस्तान की टीम, रमीज राजा ने खोला राज

    दोस्तों साल 2023 का एशिया कप तो आपको याद ही होगा। इस एशिया कप में भारत ने श्रीलंका की टीम को हराते हुए एशिया कप अपने नाम किया था। इसी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच लीग स्टेज का दूसरा मुकाबला खेला गया था और इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान की टीम को एकतरफ़ा अंदाज में पस्त किया था। इस मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल ने दमदार शतकीय पारी खेली थी।

    भारत में पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में 2 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 356 रन बनाए थे। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 49 गेंद में 56 शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी। लेकिन असल मायने में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जो धुनाई करना शुरू की थी वो कल राहुल और विराट कोहली ने की थी। क्योंकि विराट कोहली ने इस मुकाबले में 94 गेंद में नाबाद 122 रन बनाए थे। तो वहीं केएल राहुल ने 106 गेंद में 111 रनों की पारी खेली थी।

    और इसी मैच के बाद पाकिस्तान की टीम कभी भी उबर नहीं सकी। पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी। 2023 के वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम पहले दौर में ही बाहर हो गई। 2024 के t20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम यूएसए जैसी छोटी टीम से हारकर बाहर हो गई और यही बात अब रमीज राजा ने कही है।

    रमीज राजा ने भारत के खिलाफ मिली हार को ठहराया जिम्मेदार

    पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि ” जब एशिया कप के मुकाबले में सीमिंग कंडीशन में हमारे तेज गेंदबाजों की धुनाई भारतीय बल्लेबाजों ने की उसी दिन से वो सीक्रेट बाहर आ गया था कि किस तरीके से पाकिस्तान के गेंदबाजों के ऊपर अटैक करना हैं और वहीं से हमारे गेंदबाज खत्म हो गए थे यही हमारा पतन का कारण रहा था।

    और इस मैच के बाद पाकिस्तान की टीम कभी भी उबर नहीं सकी। हमने देखा कि लगातार तब से पाकिस्तान के टीम हारती हुई नजर आ रही है और अब तो बांग्लादेश ने भी पाकिस्तान की टीम को उन्ही के घर में जाकर हरा दिया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments