लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के कप्तान केएल राहुल और टीम के सीईओ संजीव गोयनका के बीच साल 2024 यानी इसी साल के आईपीएल में जो कहासुनी टीवी के सामने हुई थी उसके बाद हर किसी को यही लग रहा था कि शायद ही केएल राहुल को लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम रिटेन करे। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो सभी को हैरान कर सकती है।
केएल राहुल ने की टीम के सीईओ संजीव गोयंका से मुलाकात
लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के कप्तान केएल राहुल और टीम के सीईओ संजीव गोयनका की आज कोलकाता में मुलाकात हुई है और यह मुलाकात रिटेंशन को लेकर हुई है। साथ में इस मुलाकात में कहीं ना कहीं यह भी बात हुई है कि वह खुद रिटेन होने जा रहे हैं या नहीं। यानी इस मुलाकात के बाद एक बात तो तय है कि जो भी गिले शिकवे थे शायद उन पर विराम भी लगता हुआ दिखाई दे रहा है।