प्रयागराज का महाकुंभ इस बार विशेष होने वाला है। करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है। यातायात की व्यवस्था के लिए जगह-जगह साइनेज लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेला क्षेत्र के विस्तार के दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। महाकुंभ मेले को नैनी औद्योगिक क्षेत्र से आगे करछना बार्डर, झूंसी में सराय इनायत और फाफामऊ में मलाक हरहर तक मेला क्षेत्र को और विस्तारित किया जाएगा। इन सभी क्षेत्रों में निर्माण कार्य कराए जाएंगे। संगम तट सीधी कनेक्टिविटी के लिए सडक़ मार्ग, संपर्क मार्ग और नदियों पर पांटून पुलों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। इससे गंगा को पार करने में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इन भाषाओं में लगेगे साइन बोर्ड
महाकुंभ मेले में मेला क्षेत्र का विस्तार तो किया ही जाएगा, साथ ही 5 भाषाओं में साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। इससे दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को दूरी और गंतव्य स्थानों की जानकारी मिल सकेगी। संगम के करीब तक जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी प्रबंध किया जाएगा, ताकि लाखों श्रद्धालुओं को एक जगह से दूसरी जगह जाने में समस्या नहीं होगी। खास बात यह है कि ये वाहन अलग-अलग रंग के होंगे, जिन्हें आसानी से पहचाना जा सकेगा। कुंभ मेले के मद्देनजर 2 दर्जन सडक़ों को चौड़ा करने का फैसला लिया गया है। ये सडक़ें शहर की होंगे और नैनी और झूंसी में भी सडक़ों को चौड़ा किया जाएगा। इसका सर्वे करने का काम करा लिया गया है। हालांकि सडक़ चौड़ीकरण के रास्ते में बाधक कुछ मकानों को भी हटा दिया जाएगा।