More
    HomeHindi Newsइंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर कमिण्डु मेंडिस ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

    इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर कमिण्डु मेंडिस ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

    श्रीलंका और इंग्लैंड की टीम के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड की टीम के सामने पहले टेस्ट मैच में 203 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में इंग्लैंड की टीम में बिना विकेट गवाए 34 रन बना लिए हैं और इस वक्त खेल जारी है। लेकिन इससे पहले दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम ने शानदार फाइटबैक करते हुए एक बड़ा स्कोर बनाया और 202 रनों की बड़ी बढ़त भी हासिल की और कमिण्डु मेंडिस ने शानदार शतक जड़ा।

    नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले श्रीलंका के पहले बल्लेबाज बने मेंडिस

    श्रीलंका की टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कमिण्डु मेंडिस श्रीलंका के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिसने इंग्लैंड की सरजमीं पर नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है। कमिण्डु मेंडिस ने इस मुकाबले में 113 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में मेंडिस ने 15 चौके और 1 छक्का लगाया। कमिण्डु मेंडिस ने उस वक्त जाकर पारी को संभाला जब श्रीलंका की टीम संघर्ष कर रही थी और एक अच्छी स्थिति तक उन्होंने टीम को पहुंचाया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments