भारतीय टीम के मध्य क्रम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने एक ऑक्शन का आयोजन किया। या यूं कहें कि एक चैरिटी वेंचर का आयोजन किया जिसमें केएल राहुल ने कई सारे खिलाड़ियों की जर्सी और अन्य चीजों की नीलामी की गई जिसमें विराट कोहली का जलवा देखने मिला। इस चैरिटी का नाम क्रिकेट फॉर ए कॉज रखा गया।
ऑक्शन में विराट कोहली की जर्सी पर लगा सबसे बड़ा दाव
इस ऑक्शन की बात की जाए तो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली की जर्सी सबसे महंगी रही, जिसके लिए 40 लाख रुपए की बोली लगी। जानकारी के अनुसार विराट कोहली ने केएल राहुल को साइन की हुई वर्ल्ड कप की जर्सी दी थी। इसके अलावा विराट कोहली के ग्लव्स भी इस ऑक्शन का हिस्सा थे, जो 28 लाख रुपए में बिके। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बैट 24 लाख रुपए जुटाने में कामयाब रहा। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने भी इस ऑक्शन के लिए अपना बैट दिया था. एमएस धोनी का बैट 13 लाख में बिका।