भारतीय टीम के दिग्गज बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया साल 2010 में अपना डेब्यू करने वाले शिखर धवन ने भारतीय टीम के लिए काफी समय तक क्रिकेट खेली लेकिन साल 2020 के बाद से शिखर धवन लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और आखिरकार आज उन्होंने सुबह-सुबह रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया
शिखर धवन के रिटायरमेंट को लेकर भारत के कई स्टार खिलाड़ियों ने भी उन्हें आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। जिनमें गौतम गंभीर जो कि भारतीय टीम के वर्तमान हेड कोच है। वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों ने उन्हें आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
कुछ इस तरह दी भारत के खिलाड़ियों ने धवन को शुभकामनाएं