More
    HomeHindi Newsभारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट...

    भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट

    भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे बाएं हाथ के स्टार दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। साल 2022 में शिखर धवन ने आखरी बार भारत के लिए कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था। उसके बाद से लगातार शिखर धवन बाहर चल रहे थे, और सुबह-सुबह उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो पोस्ट करते हुए रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।

     साल 2010 को इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। जिसमें उन्होंने क्रमश: 2315 रन, 6793 रन और 1759 रन बनाए। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 शतक औऱ 55 अर्धशतक दर्ज हैं। शिखर धवन को आईसीसी इवेंट में रन बनाने के मामले में काफी माना जाता रहा है क्योंकि जब भी आईसीसी का इवेंट हुआ है उन्होंने भारत के लिए काफी रन बनाए हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments