बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल कुछ समय पहले यह खबर सामने आ रही थी कि जय शाह आईसीसी के अगले चेयरमैन बन सकते हैं और अब इस खबर में संभावनाएं और भी ज्यादा बढ़ गई है। हम आपको उसकी वजह भी बताने वाले हैं।
दरअसल आईसीसी के जो मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले नहीं यह साफ कर दिया है कि वह अपने इस कार्यकाल के बाद इस पद को छोड़ देंगे।बार्कले का जो कार्यकाल है वह 30 नवंबर तक है और इसके बाद नया चेयरमैन आईसीसी को मिल जाएगा जिसमें जय शाह की उम्मीदें बढ़ गई है।
आपको बता दें आईसीसी में एक व्यक्ति चेयरमैन पद के रूप में 6 साल तक कार्य कर सकता है, जिसमें कार्यकाल की अवधि दो-दो साल की होती है। न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले इस पद पर पिछले चार से नियुक्त हैं लेकिन अब उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया है।