वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 40 रनों से हराते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था और दूसरे मुकाबले में ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम बाजी मार लेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
केशव महाराज और डेन पीट की फिरकी के सामने से वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम के सामने 263 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 222 रनों पर ऑल आउट हो गई और टीम को हार का सामना करना पड़ा। वेस्ट इंडीज की टीम की ओर से मोती ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। इसके अलावा वारिकन ने 25 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से केशव महाराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर 3 सफलता हासिल की। वहीं डेन पीट ने 2 विकेट हासिल किए। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम 160 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दमदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी को 146 रनों पर समेट दिया था और 16 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली थी।
उसके बाद दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 246 रन बनाए और 263 रनों की चुनौती वेस्टइंडीज की टीम के सामने रखी लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 222 रनों पर ऑल आउट हो गई। वियान मुलडर को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं केशव महाराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया।