More
    HomeHindi NewsBihar News11 साल से बन रहा 1710 करोड़ का पुल 3 बार ढहा.....

    11 साल से बन रहा 1710 करोड़ का पुल 3 बार ढहा.. भागलपुर और खगड़िया को जोड़ता है पुल

    बिहार के भागलपुर और खगडिय़ा को जोडऩे के लिए निर्माणाधीन अगवानानी पुल शनिवार को तीसरी बार ढह गया। करीब 11 साल के निर्माण कार्य और 1,710 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के बावजूद काम शुरू होने के बाद से पुल तीन बार ढह चुका है। हालांकि सरकार का दावा है कि मिट्टी के कारण स्ट्रक्चर ठहर नहीं पा रहा। आईआईटी के विशेषज्ञ भी इसमें फेल हुए हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments