उत्तर प्रदेश में कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में ट्रेन संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। कांग्रेस ने इस पर तंज कसा है। पार्टी के एक्स हैंडल पर लिखा गया कि मोदी सरकार के 70 दिनों में 21 रेल हादसे हो गए, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है। रील मंत्री के लिए तो ये छोटी घटना है।
कांग्रेस ने कहा-70 दिन में 21 रेल हादसे.. रील मंत्री के लिए ये छोटी घटना
RELATED ARTICLES