भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान को अभी वक्त है। लेकिन भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज सरफराज खान ने टीम इंडिया में चयन होने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी की थी। लेकिन अब बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सीनियर खिलाड़ी भी वापस लौट आएंगे तो उनका चयन हो पाएगा या नहीं इसी को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
चयन की नहीं है उम्मीद लेकिन मैं तैयार रहूंगा: सरफराज खान
भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज सरफराज खान ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि “मैं इस वक्त बांग्लादेश सीरीज को नहीं देख रहा हूं। लेकिन मुझे प्रक्रिया का पालन करना होगा और तैयार रहना होगा। मुझे बिलकुल भी उम्मीद नहीं है लेकिन मौका मिलने पर मैं तैयार रहूंगा। मैं हमेशा से यही करता रहा हूं और मुझे इसे बदलने का कोई कारण नहीं दिखता।
आपको बता दे इंग्लैंड के खिलाफ जब सरफराज खान को मौका मिला था तो सरफराज खान ने तीन अर्धशतक उसे सीरीज में जड़ दिए थे लेकिन अब सीनियर खिलाड़ी जब लौट आएंगे तो उनको जगह मिलना मुश्किल है