आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि पड़ोसी देश में बहुत उत्पात हो रहे हैं और वहां रहने वाले हिंदुओं को बिना कारण कष्ट झेलना पड़ रहा है। भारत अपने आपको दुनिया के उपकार के लिए बड़ा करता है। हमने किसी पर हमला नहीं किया। जब-जब जो सकंट में था, हमने उसकी मदद की। हमने जो बड़ी मेहनत से स्वतंत्रता पाई, वो पीढ़ी तो चली गई लेकिन आने वाले पीढ़ी को स्व के रंग में रंगना और उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है।
बांग्लादेश पर चिंतित दिखे मोहन भागवत.. नागपुर से कही यह बड़ी बात
RELATED ARTICLES