भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है जिसके लिए भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि भारत का होम टेस्ट सीजन भी शुरू हो जाएगा और कुल मिलाकर भारत पांच टेस्ट मैच इस पूरे होम सीजन में खेलेगी। और इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा।
चेतेश्वर पुजारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का कोहली के पास रहेगा मौका
वर्तमान समय में विराट कोहली बतौर भारतीय बल्लेबाज़ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-4 पर मौजूद हैं। उन्होंने 6 मैचों की 9 इनिंग में 54.62 की औसत से 437 रन ठोके हैं। इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा 5 मैचों की 8 इनिंग में 468 रन के साथ तीसरे पायदान पर है। अब अगर कोहली चेन्नई टेस्ट मैच में 32 रन और बना लेते हैं तो वह चेतेश्वर पुजारा से आगे निकल जाएंगे।