More
    HomeHindi Newsरिटायरमेंट के बाद क्या अब आईपीएल में एंट्री करने वाले हैं एंडरसन?

    रिटायरमेंट के बाद क्या अब आईपीएल में एंट्री करने वाले हैं एंडरसन?

    इंग्लैंड की टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया है। यानी अब एंडरसन ने सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है। क्योंकि वनडे और t20 तो उन्होंने पहले ही खेलना छोड़ दिया था और अब जो टेस्ट क्रिकेट में लगातार वह खेल रहे थे अब उससे भी उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है। लेकिन अब एंडरसन को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।

    T20 लीग में शिरकत करते दिखाई देने वाले हैं जेम्स एंडरसन

    इंग्लैंड की टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को लेकर अब यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि रिटायरमेंट के बाद अब जेम्स एंडरसन दुनिया भर की अलग-अलग लीग में शिरकत करते नजर आ सकते हैं और उसमें आईपीएल भी शामिल है। अब आईपीएल 2025 का जो मेगा ऑक्शन होना है उसमें एंडरसन अपना नाम भेजते हैं या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।

    जेम्स एंडरसन ने 2015 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड के लिए वनडे फॉर्मेट में खेलना कम कर दिया था। उसके बाद से इंग्लैंड ने एक नई टीम ही बना ली थी। उसके बाद लगातार एंडरसन इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन अब उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है तो अब वह लीग खेलते नजर आएंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments