आईपीएल 2025 से पहले इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है। क्योंकि 3 साल हो चुके हैं और हर 3 साल में मेगा ऑक्शन का आयोजन होता है और संभवत फरवरी माह में यह ऑक्शन का आयोजन होना है। लेकिन इस ऑक्शन से पहले आईपीएल के मशहूर ऑक्शनर ह्यूज इडमेजेस ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
कोहली अगर मेगा ऑक्शन में उतरते हैं तो आसानी से मिलेंगे 30 करोड़
आईपीएल के मशहूर औक्शनर ह्यूज इडमेजेस ने विराट कोहली को लेकर कहा है कि अगर विराट कोहली आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उतरते हैं तो कोहली को आसानी से 30 करोड़ मिल जाएंगे। हालांकि विराट कोहली 2008 में जब पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में आए थे उसके बाद से कभी भी वो ऑक्शन में नहीं उतरे हैं। हर बार वो रिटेन ही हुए हैं।
ऐसे में विराट कोहली इस बार भी मेगा ऑक्शन में उतरते हुए तो दिखाई नहीं दे रहे हैं। क्योंकि कई बार उन्होंने कहा है कि वह हमेशा आरसीबी की ही टीम के लिए खेलेंगे क्योंकि लॉयल्टी भी एक चीज होती है और विराट कोहली शायद ही ऑक्शन में उतरें।