More
    HomeHindi NewsHaryanaसरबजोत ने कहा-ये दिल मांगे मोर.. ठुकरा दिया हरियाणा सरकार का ऑफर

    सरबजोत ने कहा-ये दिल मांगे मोर.. ठुकरा दिया हरियाणा सरकार का ऑफर

    पेरिस ओलंपिक में मिक्स्ड पिस्टल इवेंट में बॉन्ज मेडल जीतने वाले निशानेबाज सरबजोत सिंह ने हाल ही में हरियाणा के सीएम नायब सिंह से मुलाकात की थी। सीएम ने उनके खेल को सराहा और हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया। इसके बाद हरियाणा सरकार ने 22 साल के सरबजोत को बड़ी नौकरी ऑफर करते हुए खेल विभाग में उप निदेशक पद देने का फैसला किया। ऐसे में उम्मीद थी कि सरबजोत भी यह नौकरी हाथोंहाथ ले लेते किन ऐसा हुआ नहीं। सरबजोत के लिए ये दिल मांगे मोर.. वाला डायलॉग फिट बैठ रहा है। यही वजह है कि उन्होंने नौकरी ठुकराते हुए कह दिया कि अभी तो उन्हें खेलना है और निशानेबाजी को और बेहतर कर देश के लिए पदक जीतना है।

    परिवार से दबाव को किया दरकिनार

    ओलंपियन सरबजोत ने कहा कि मैं पहले अपनी निशानेबाजी पर ध्यान देना चाहता हूं। हालांकि उनके परिवार का अच्छी नौकरी पाने का दबाव था, लेकिन मैंने अपने खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया है। सरबजोत ने कहा कि मेरा परिवार भी मुझसे अच्छी नौकरी लेने के लिए कह रहा है, लेकिन मैं निशानेबाजी करना चाहता हूं। मैं अपने कुछ फैसलों के खिलाफ नहीं जा सकता, इसलिए अभी नौकरी नहीं कर सकता।

    2028 की तैयार में जुटेंगे सरबजोत

    सरबजोत ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अंबाला जिले के धीन गांव लौटने पर सरबजोत का हीरो के जैसा स्वागत किया गया। उन्होंने अपने माता-पिता हरजीत कौर और जितेंद्र सिंह का आशीर्वाद लिया। खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिलाई। नौकरी ठुकराने के उनके फैसले से पता चलता है कि वे भविष्य में और भी ऊंची उड़ान भरने का लक्ष्य रखते हैं। अब वे 2028 ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर निशाना साधने की बड़ी तैयारी करेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments