फरवरी में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है। और इस मेगा ऑक्शन से पहले कई टीम ऐसी हैं जो अपना कप्तान बदलती हुई नजर आ सकती है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आरसीबी की टीम की बात करने जा रहे हैं। आरसीबी की टीम अब तक आईपीएल के इतिहास में एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी है। फाफ डुप्लेसिस ने अब तक आरसीबी की टीम के लिए 3 साल कप्तानी कर ली है लेकिन डुप्लेसी भी टाइटल जिता पाने में नाकाम रहे हैं।
ऑक्शन से पहले डुप्लेसी को रिलीज कर सकती है आरसीबी की टीम
आरसीबी की टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी की बात की जाए तो बतौर बल्लेबाज तो आरसीबी की टीम के लिए डुप्लेसी ने काफी ज्यादा रन बनाएं हैं लेकिन बतौर कप्तान आरसीबी की टीम का जो सपना है वह अब तक पूरा नहीं हो सका है। आरसीबी की टीम ना तो विराट कोहली की कप्तानी में ट्रॉफी जीत सकी और ना ही डुप्लेसी की कप्तानी में ट्रॉफी अब तक हाथ लगी है। ऐसे में इस बार एक नए कप्तान को आरसीबी की टीम देख सकती है।