हिमाचल प्रदेश के रामपुर के समेज गांव में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई थी। यहां बचाव और तलाशी अभियान 7वें दिन भी जारी है। हालांकि सडक़ के धंसने से यातायात थम गया है। आईटीबीपी निरीक्षक नानक चंद शर्मा ने बताया कि बारिश ज्यादा होने के कारण रास्ता धंस गया है। गाडिय़ों का निकल पाना मुश्किल है। हमने सुरक्षा कारणों से गाडिय़ों को रोक दिया है।
हिमाचल के समेज चल रहा था रेस्क्यू.. सड़क धंसने से गाड़ियां फंसी
RELATED ARTICLES