More
    HomeHindi Newsअपनी बल्लेबाजी से भारत को कब मैच जिताएंगे केएल राहुल?

    अपनी बल्लेबाजी से भारत को कब मैच जिताएंगे केएल राहुल?

    भारत और श्रीलंका की टीम के बीच कल तीसरा वनडे मुकाबला कोलंबो के मैदान पर खेला जाना है। भारतीय टीम के लिए उस मुकाबले को जीतना बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि अगर भारतीय टीम उस मुकाबले को हार जाती है तो भारतीय टीम के हाथ से सीरीज निकल जाएगी। ऐसे में भारतीय टीम का जो मध्य क्रम है उसे शानदार प्रदर्शन करना होगा खास तौर पर केएल राहुल की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है क्योंकि केएल राहुल टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं।

    आखिर अपने दम पर टीम इंडिया को कब मैच जिताएंगे केएल राहुल?

    भारतीय टीम के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को ऋषभ पंत को ड्रॉप करके प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। लेकिन दोनों वनडे मुकाबले में केएल राहुल कुछ खास नहीं कर सके. और दोनों वनडे मुकाबले ऐसे थे जहां से केएल राहुल अकेले भी मैच जिता सकते थे अगर वह टिककर बल्लेबाजी करते तो मैच भारत को जिता सकते थे लेकिन वह ऐसा कर पाने में नाकाम रहे हैं।

    और यह पहली बार नहीं है. केएल राहुल को भारतीय टीम के लिए खेलते हुए लगभग 10 साल से ऊपर का समय हो गया है लेकिन आज भी केएल राहुल टीम इंडिया के मैच विनर है या नहीं यह कहने में काफी विचार करना पड़ रहा है। क्योंकि ऐसा कोई मैच याद नहीं आता है जहां पर रोहित शर्मा, विराट कोहली सभी खिलाड़ी आउट हो गए हो और केएल राहुल टीम इंडिया को मैच जिताकर ले जा रहे हो, ऐसा मौका आया भी होगा तो शायद किसी छोटी टीम के खिलाफ हो। अब वक्त आ चुका है कि केएल राहुल को टीम इंडिया का मैच विनर हर हर में बनना होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments