भारत और श्रीलंका की टीम के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 32 रनों की हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के सामने 241 रनों का लक्ष्य था, जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 208 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 44 गेंद में 64 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
रोहित शर्मा को अगर अलग कर दिया जाए तो भारत का कोई भी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना अच्छे से नहीं कर पा रहा था। सभी बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते नजर आए। तो वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा ने स्पिनर्स के ऊपर जमकर निशाना साधा और चौके छक्कों की बारिश की। और अब रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी और इंटेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मैं अपने इंटेंट से समझौता नहीं करना चाहता: रोहित शर्मा
दूसरे वनडे मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी के इंटेंट को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ” मैंने 64 रनों की पारी खेली वो इस वजह से खेली क्योंकि मैं इसी तरीके से बल्लेबाजी करता हूं और मैं अपने इंटेंट से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहता हूं।