भारत और श्रीलंका की टीम के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए हैं और 241 रनों की चुनौती भारतीय टीम के सामने रखी है। श्रीलंका की बल्लेबाजी एक बार फिर से कुछ खास नहीं कर सकी और भारतीय स्पिनर्स के सामने टीम बेअसर नजर आई।
वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी
भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में स्पिनर्स का बोलबाला रहा। वाशिंगटन सुंदर ने 10 ओवर की गेंदबाजी में एक मेडेन ओवर फेंकते हुए 30 रन देकर तीन सफलता हासिल की। तो वहीं कुलदीप यादव ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 33 रन देकर दो सफलता हासिल की। अक्षर पटेल ने 9 ओवर में 38 रन देखकर एक विकेट हासिल किया।
मेंडिस और वेलालगे ने खेली शानदार पारी
श्रीलंका की टीम की ओर से वेलालगे ने 35 गेंद में 39 रन बनाए। कमिण्डु मेंडिस ने 40 रनों की पारी खेली। कुशल मेंडिस ने 30 रनों की पारी खेली।