भारत और श्रीलंका की टीम के बीच कोलंबो में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका की टीम के कप्तान चरित असालंका ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका की टीम की बात की जाए तो आज के मुकाबले में कमिण्डु मेंडिस और जैफ्री वंडरशरे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। आज के मुकाबले में हसारंगा नहीं खेल रहे हैं।
भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में नहीं किया कोई भी बदलाव
वहीं दूसरी ओर अगर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरीके का कोई भी बदलाव नहीं किया है। भारत उसी प्लेइंग 11 के साथ दूसरे वनडे मुकाबले में भी उतरा है जो प्लेइंग 11 पहले वनडे मुकाबले में भारत ने खिलाई थी। आज की जो पिच है बिल्कुल पहले वनडे मुकाबले की ही तरह है यही वजह है कि असालंका पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं।