भारत और श्रीलंका की टीम के बीच कोलंबो के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला टाई पर खत्म हुआ। भारतीय टीम के सामने 231 रनों का लक्ष्य था। जवाब में भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और मुकाबला टाई पर खत्म हुआ।
इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अलावा सभी बल्लेबाजों को शानदार शुरुआत मिली लेकिन कोई भी खिलाड़ी अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सका और मुकाबला टाई पर खत्म हुआ।
कमबैक मैच में विराट नहीं खेल सके बड़ी पारी
इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी कमबैक हुआ। क्योंकि 50 ओवरों के विश्व कप फाइनल मुकाबले के बाद विराट कोहली का यह पहला वनडे मुकाबला था और विराट कोहली ने 24 रनों की पारी खेली।
कोहली अगर इस मैच में 92 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27000 रन पूरे कर लेंगे। कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 531 मैच की 589 पारियों में 26908 रन बनाए हैं। फिलहाल सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा औऱ रिक पोंटिंग ने ही यह कारनामा किया है। कोहली के पास सबसे तेज यह मुकाम हासिल करने का मौका होगा।


