छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की 70 लाख माताओं-बहनों को जगदलपुर से रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर महतारी वंदन योजना की 6वीं किश्त की राशि हितग्राहियों के खातों में हस्तांतरित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन एप एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान का भी शुभारंभ हुआ। 3061 महिला स्व-सहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए 100 करोड़ रुपए का ऋण का वितरण भी हुआ।
मप्र में ढाई सौ रुपए अतिरिक्त मिलेंगे, सस्ती गैस की भी सौगात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन का एक अद्भुत त्यौहार है। ऐसे में हर लाड़ली बहना को हर रक्षाबंधन पर 250 रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह गैस कनेक्शन के लिए भी 450 रुपये दिए जाएंगे। सरकार सभी त्यौहार समाज के साथ मनाना चाहती है। महिला सशक्तिकरण के लिए यह एक बड़ी योजना है। सतना में सीएम ने कहा कि आज से प्रदेश में 25 हजार केंद्रों पर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। सभी सांसद, पार्षद, जनप्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे और 10 तारीख को लाड़ली बहनों को मिलने वाली 1250 की राशि के साथ अतिरिक्त 250 रुपये जोडक़र 1500 रुपये सबके खाते में भेजे जाएंगे। जिन बहनों के नाम उज्ज्वला गैस कनेक्शन है और लाड़ली बहना योजना की बहनों को गैस कनेक्शन के लिए 450 रुपये दिए जाएंगे।