वायनाड भूस्खलन पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पिछले 5 सालों में देश में जितने भी भूस्खलन हुए हैं, उसमें 60 प्रतिशत से भी अधिक केवल केरल में हुए हैं। आज सदन में इस विषय को हमने उठाया और पूछा कि वहां कि सरकार बार-बार अलग-अलग एजेंसियों द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं करती है? इसी साल आईआईटी दिल्ली ने केरल सरकार को बताया था कि वायनाड और उसके आसपास का इलाका उच्च जोखिम और बहुत उच्च जोखिम क्षेत्र है। वहां से आप 4000 परिवारों को स्थानांतरित कर दीजिए लेकिन वो भी नहीं हुआ। केरल सरकार के वन मंत्री के. राजू ने 2020 में बयान दिया कि हम अवैध अतिक्रमण को इसलिए नहीं रोक पा रहे हैं क्योंकि राजनीतिक व कुछ धार्मिक संस्थानों का दबाव है। केरल की इंडी गठबंधन की सरकार वोट बैंक के कारण इस अवैध अतिक्रमण को साफ नहीं कर रही है और यही कारण है कि आज केरल में इस तरह की मानव रचित आपदा में आम जनता की मृत्यु हो रही है।
संकट के समय राजनीतिकरण गलत : थरूर
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद में बोलने वाला कोई व्यक्ति संकट के समय मानवता का अनावश्यक रूप से राजनीतिकरण करता है। आशंका है कि बचाव प्रक्रिया समाप्त होने तक 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी होगी। हमारे देश में हर चीज राजनीति नहीं है।
पूरे देश के लिए सबसे दुखद क्षण : केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि यह पूरे देश के लिए सबसे दुखद क्षण है, खासकर केरल के लिए। हम त्रासदी पर चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान राजनीति करना लोगों को बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। हम लोगों की जान तो वापस नहीं ला सकते, लेकिन कम से कम हमें देश को यह दिखाने की जरूरत है कि हम इस देश के लोगों को बचाने के लिए एक साथ हैं। हमें बहुत सी बातें कहनी हैं, लेकिन हम राजनीति नहीं करना चाहते। अगर भाजपा ऐसा करना चाहती है, तो हमारे पास उनके लिए अपने सवाल हैं।


