भारत और श्रीलंका की टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की T20 श्रृंखला का तीसरा T20 मुकाबला आज पल्लेकेले के मैदान पर खेला जाना है। भारतीय टीम पहले ही तीन मैचों की T20 श्रृंखला में 2-0 की अजय भड़त बना चुकी है और अब भारतीय टीम के निगाहें इस T20 मुकाबले को भी जीतकर क्लीन स्वीप करने पर होगी।
भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम ने T20 सीरीज में लगभग सभी खिलाड़ियों का मौका दिया है लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको रन बनाने जरूरी है। उनमें रियान पराग का नाम शामिल है, रियान पराग ने गेंदबाजी तो अच्छी की है लेकिन बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके हैं ऐसे में अगर इस मुकाबले में रियान पराग को बल्लेबाजी का मौका अच्छे तरीके से मिलता है तो उन्हें रन बनाने होंगे।
वहीं अगर दूसरी ओर संजू सैमसन की बात की जाए तो संजू सैमसन को दूसरे T20 मुकाबले में खेलने का मौका मिला था लेकिन संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। अगर आज उन्हें मौका मिलता है तो हर हाल में एक बड़ी पारी खेलनी होगी।