भारतीय टीम के दो बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर अलग-अलग तरह की बातें चल रही है। जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तो यह बात होने लगी है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या 2027 का वनडे विश्व कप खेल सकते हैं? क्योंकि अभी वनडे विश्व कप में तकरीबन 3 साल से ज्यादा का समय बाकी है। हालांकि गौतम गंभीर ने जो अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी वहां पर उन्होंने कहा था कि अगर यह दोनों खिलाड़ी फिट रहते हैं तो यह 2027 का विश्व कप भी खेल सकते हैं।
लेकिन साल 1983 में विश्व चैंपियन टीम के खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि विराट कोहली तो 2027 का विश्व कप खेल सकते हैं लेकिन रोहित शर्मा 40 साल की उम्र में विश्व कप नहीं खेल सकते।
कृष्णमाचारी श्रीकांत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा कि ” विराट कोहली तो 2027 का विश्व कप खेल सकते हैं लेकिन रोहित शर्मा नहीं खेल सकते। रोहित शर्मा बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन आप 2027 में 40 साल की उम्र में वर्ल्ड कप नहीं खेल सकते।