लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाभारत की लड़ाई का उदाहरण देकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसा कर मारा था। मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पता चला कि चक्रव्यूह का दूसरा नाम होता है पद्मव्यूह- जिसका अर्थ है कमल निर्माण। चक्रव्यूह कमल के फूल के आकार का है। राहुल ने कहा कि 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह रचा गया है-वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिन्ह प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है- युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम व्यवसाय के साथ वही किया जा रहा है।
एनएसए, अंबानी और अडानी का नाम हटा देता हूं
राहुल गांधी ने कहा कि आज भी चक्रव्यूह के केंद्र में 6 लोग हैं। जैसे पहले 6 लोग कंट्रोल करते थे, वैसे आज भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हस्तक्षेप किया तो राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप चाहते हैं तो मैं एनएसए अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी का नाम हटा देता हूं और सिर्फ 3 नाम लूंगा।