More
    HomeHindi Newsआखिर कब तक जस्टिस फॉर संजू सैमसन करते रहेंगे फैन्स?

    आखिर कब तक जस्टिस फॉर संजू सैमसन करते रहेंगे फैन्स?

    भारत और श्रीलंका की टीम के बीच पल्लेकेले के मैदान पर खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से श्रीलंका की टीम को हरा दिया और सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गिल नहीं खेल रहे थे। गिल को बैक स्पैसम हुआ था इस वजह से वह इस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे और उनकी जगह संजू सैमसन को पारी की शुरुआत करने का मौका मिला। और फिर वही हुआ जो नहीं होना चाहिए था, संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल सके और आउट हो गए।

    संजू सैमसन को अब फैंस की नहीं बल्कि खुद को साबित करने की है जरूरत

    संजू सैमसन को काफी टैलेंटेड खिलाड़ी माना जाता है और इसमें कोई दो राय भी नहीं है कि संजू सैमसन एक जबरदस्त और टैलेंटेड खिलाड़ी है लेकिन संजू सैमसन को जब भी भारतीय टीम में मौका मिलता है तो एक दो मुकाबले में तो संजू सैमसन रन बना देते हैं लेकिन जब बात कंसिस्टेंट अंदाज में रन बनाने की आती है तो संजू सैमसन फ्लॉप साबित होते हैं और मौके का फायदा कभी भी संजू सैमसन उठाते हुए नहीं दिखाई दिए अब कल श्रीलंका के खिलाफ दूसरे T20 मुकाबले में उन्हें ओपनिंग बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल सके

    ऐसे में अब जब फैन्स सोशल मीडिया पर संजू सैमसन को लेकर जस्टिस फॉर संजू सैमसन लिखते हैं तो उन्हें यह सोचना चाहिए कि लगातार मौके संजू को मिलते रहते हैं तो वो मौके का फायदा क्यों नहीं उठा पाते हैं। क्योंकि 10 से 15 मौके आपको कोई नहीं देगा एक दो मौके में ही आपको अपने आप को साबित करना होता है जो संजू सैमसन नहीं कर पा रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments