वाशिंगटन फ्रीडम और सैन फ्रांसिस्को के टीम के बीच मेजर लीग क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम ने सैन फ्रांसिस्को की टीम को 96 रनों से हराते हुए मेजर लीग क्रिकेट का खिताब जीत लिया। यानी रिकी पोंटिंग की कोचिंग और स्टीव स्मिथ की कप्तानी में यह खिताब वाशिंगटन फ्रीडम ने जीता है।
स्टीव स्मिथ ने खेली शानदार कप्तानी पारी
मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 52 गेंद में 88 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत वाशिंगटन फ्रीडम की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे। जवाब में सेन फ्रांसिस्को की टीम 111 रनों पर ऑल आउट हो गई।
208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनिकॉर्न्स की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 16 ओवर में 111 रन बनाकर पूरी टीम निपट गई। फ्रीडम के लिए रचिन रवींद्र और मार्को जेनसन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। वहीं, मैच विनिंग पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।