More
    HomeHindi NewsHaryanaधर्म पर कभी आंच नहीं आने दी.. बाजीगर समाज को सीएम ने...

    धर्म पर कभी आंच नहीं आने दी.. बाजीगर समाज को सीएम ने सराहा

    हरियाणा के कुरूक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के वीवीआईपी घाट पर बाजीगर समाज की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी भी पहुंचे और संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बाजीगर समाज ने हमेशा धर्म की रक्षा करने का काम किया है। इस समाज के लोगों ने धर्म की रक्षा करने के लिए घर और जमीन तक छोड़ दी लेकिन कभी धर्म पर आंच नहीं आने दी। बाबा लक्खी शाह बंजारा ने धर्म की रक्षा के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। इस महान व्यक्ति ने गुरु तेग बहादुर जी के शीश को मुगलों से लोहा लेने के उपरांत अपने घर लाए और अपने घर पर अंतिम संस्कार किया। बाबा लक्खी शाह बंजारा ने मुगलों के आतंक की जरा भी परवाह नहीं की और धर्म की रक्षा के लिए हमेशा डटे रहे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाजीगर समाज की धर्मशाला के लिए 21 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की है। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल, हरियाणा सरकार में मंत्री सुभाष सुधा और पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर उपस्थित रहे।

    ब्रह्मानन्द सदन का शिलान्यास किया

    सीएम ने कुरुक्षेत्र में जगदगुरू ब्रह्मानन्द सदन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जगत गुरु संत शिरोमणि ब्रह्मानंद महाराज के जीवन का अनुसरण करके जरूरतमंद और गरीब लोगों के जीवन को सरल और सहज बनाने का काम कर रही है। हमारी सरकार ने अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का 100 फीसदी लाभ देने का काम किया है। सीएम ने कहा कि गुरु ब्रह्मानंद ने हमेशा समाज को एक नई दिशा दिखाने का काम किया है। इस महान व्यक्ति की तपस्या ने समाज को नया रास्ता दिखाया है। आज सभी को इस महान व्यक्तित्व के दिखाए रास्ते पर चलने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में 21 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की। सांसद और राज्यमंत्री ने भी 11-11 लाख रुपए देने की घोषणा की।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments