भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस पर एक इंटरव्यू दिया है जिसमें जसप्रीत बुमराह ने कई पहलुओं पर बात की है। उसमें हार्दिक पांड्या को बू करने से लेकर भारत का अब तक का सबसे महान कप्तान कौन है इसको लेकर भी जसप्रीत बुमराह ने बड़ा बयान दिया है।
धोनी विराट या रोहित को नहीं बल्कि खुद को महान कप्तान मानते हैं बुमराह
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंडियन एक्सप्रेस पर बातचीत करते हुए कहा कि “मेरा पसंदीदा कप्तान हमेशा से मैं ही रहा हूं। मैंने कुछ मैचों में कप्तानी की है। जाहिर है कि कई महान कप्तान भी हैं, लेकिन मैं अपना ही नाम लूंगा।’ आपको बता दें कि बुमराह ने ये बयान मज़ाक-मज़ाक में दिया, लेकिन उनके शब्दों से ये साफ हो रहा है कि वो भी भविष्य में इंडियन टीम या फ्रेंचाइजी टीम की कप्तानी जरूर करना चाहते हैं।