More
    HomeHindi Newsसूर्यकुमार यादव की कप्तानी में क्या होगा हार्दिक पांड्या का रोल? कप्तान...

    सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में क्या होगा हार्दिक पांड्या का रोल? कप्तान ने दिया ये जवाब

    भारत और श्रीलंका की टीम के बीच कल से कैंडी के मैदान पर 3 मैचों की T20 श्रृंखला की शुरुआत होने जा रही है। पहला T20 मुकाबला शाम 7 बजे से कैंडी के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के साथ ही गंभीर और सूर्यकुमार यादव के नए युग की शुरुआत भी होने जा रही है क्योंकि अब सूर्यकुमार यादव भारत की T20 टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे तो वहीं हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर होंगे।

    पहले T20 मुकाबले से पहले दोनों टीमों के कप्तान की प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जहां पर भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव आए तो श्रीलंका की ओर से टीम के कप्तान चरित असालंका आये। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से कई खिलाड़ियों को लेकर सवाल किए गए, लेकिन एक सवाल हार्दिक पांड्या के रोल को लेकर भी पत्रकार के द्वारा पूछा गया जिसका सूर्यकुमार यादव ने जवाब दिया है।

    सूर्या की कप्तानी में क्या होगा हार्दिक का रोल?

    दरअसल भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से पत्रकार रवीश बिष्ट ने हार्दिक पांड्या के रोल को लेकर सवाल किया, पत्रकार ने सवाल में पूछा कि 3 सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा T20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं अब आप और हार्दिक पांड्या सीनियर खिलाड़ी के तौर पर इस में मौजूद हैं तो हार्दिक पांड्या का रोल आपकी कप्तानी में क्या होगा?

    सूर्यकुमार यादव ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ” हार्दिक पांड्या का टीम में रोल सेम से ही रहेगा। हार्दिक पांड्या हमारी टीम के काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। जिस तरीके का प्रदर्शन हार्दिक पांड्या ने t20 विश्व कप में किया है उम्मीद है वो इसी तरीके का प्रदर्शन जारी रखेंगे।

    हार्दिक पांड्या की बात की जाए तो इस सीरीज से पहले और t20 विश्व कप खत्म होने के बाद ऐसा लग रहा था कि हार्दिक पांड्या भारत की T20 टीम के नए कप्तान बनेंगे लेकिन अचानक से सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बना दिया गया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments