इस साल नवंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कहा जाता है। भारतीय टीम की बात की जाए तो लगातार पिछले दो बार से ऑस्ट्रेलिया में जाकर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा रही है और इस बार अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो लगातार जीत की हैट्रिक हो जाएगी।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले दो अभ्यास मुकाबले खेलेगी भारतीय टीम
बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अभ्यास मुकाबले खेलेगी ताकि टीम की तैयारी पुख्ता हो जाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम दो अभ्यास मुकाबले खेलेगी तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम भी शेफील्ड शील्ड के मैच खेलेगी।
साल 2023 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जो भारत में खेली गई थी उसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2-1 से हरा दिया था। ऐसे में भारतीय टीम की निगाहें ऑस्ट्रेलिया में जाकर एक बार फिर से टेस्ट सीरीज जीतने पर होगी।