भारतीय टीम के युवा स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने जब आईपीएल में अपना जलवा दिखाया था तो उसके बाद उमरान मलिक को भारतीय टीम में भी खेलने का मौका मिल गया था। उमरान मलिक ने भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड में वनडे मुकाबला भी खेला और बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्हें खेलने का मौका मिला। लेकिन अचानक से उमरान मलिक आईपीएल से भी गायब होने लगे और उन्हें खेलने के मौके कम मिलने लगे। और अब एक अहम खबर उमरान मलिक को लेकर सामने आई है।
आईपीएल 2025 से पहले उमरान मलिक को रिलीज कर सकती है हैदराबाद की टीम
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए सनसनी मचाने वाले उमरान मलिक ने शुरुआती कुछ सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया। लेकिन उसके बाद उमरान की धार कम होने लगी और अब उमरान मलिक को लेकर यह कहा जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 से पहले उमरान मलिक को रिलीज कर सकती है। यानी उमरान मलिक अब एक बार फिर से मेगा ऑक्शन में उतरते हुए दिखाई दे सकते हैं।