भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हाल ही में भारतीय टीम के लिए टी20 डेब्यू किया है। अपने डेब्यू T20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा खाता भी नहीं खोल सके। लेकिन दूसरे T20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त अंदाज में शतक जड़ दिया और अपने आने का एलान भी कर दिया।
यह बात तो अब सभी को पता लग चुकी है कि अभिषेक शर्मा युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं और युवराज सिंह अभिषेक शर्मा के मेंटर भी रहे हैं। और उन्होंने ही अभिषेक शर्मा को इस तरह का प्लेयर बना दिया है कि अब वह खुलकर बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। अब अभिषेक शर्मा ने एक ऐसा किस्सा एक यूट्यूब चैनल पर साझा किया है जब एक मैच के दौरान युवराज सिंह के घूरते ही विरोधी टीम के खिलाड़ी ने माफी मांगी थी।
रणजी मैच के दौरान युवराज से मांगी थी विरोधी टीम के खिलाड़ी ने माफी
अभिषेक शर्मा ने मनजोत कालरा के साथ बातचीत करते हुए कहा कि “हम एक रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेल रहे थे। मैं और युवी पाजी बल्लेबाजी कर रहे थे जब अभिषेक शर्मा की टीम गेंदबाजी कर रही थी उस वक्त अभिषेक शर्मा भी विरोधी टीम के खिलाड़ियों को काफी स्लेजिंग कर रहे थे और जब अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी करने आए तब खिलाड़ियों ने अभिषेक शर्मा के साथ स्लेजिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह को यह बात बताई और युवराज सिंह ने सिर्फ घूरकर उस क्रिकेटर को देखा और उसके बाद उस क्रिकेटर ने युवराज सिंह से माफी मांग ली थी।