प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला बजट है। ये देश के गांव, गरीब किसान को समृद्धि की राह पर ले जाना वाला बजट है। ये बजट उनकी सशक्तिकरण की ओर ले जाने वाला है। इस बजट से शिक्षा और स्किल को नई स्केल मिलेगी। ये जनजातीय समाज, दलित और पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है। बजट ने महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। बजट से व्यापारियों और लघु उद्योगों की प्रगति का मार्ग मिलेगा। इससे आर्थिक विकास को नई गति और निरंतरता मिलेगी। रोजगार और स्वरोजगार को अभूतपूर्व अवसर हमारी सरकार की पहचान है।यह बजट भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी शक्ति बनाने के लिए है।
पहली तनख्वाह हमारी सरकार देगी
पीएम मोदी ने कहा कि देश और दुनिया ने हमारी सफलता देखी है। नई स्कीम से करोड़ों-करोड़ रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। पहला रोजगार पाने वाले युवा को पहली तनख्वाह हमारी सरकार देगी। स्किल डेवलपमेंट, एक करोड़ लोगों को इंटर्नशिप देने से वे देश की टॉप कंपनियों के साथ काम करेंगे। हमें हर शहर, हर गांव और हर घर एंटरप्रेनर बनाना है। इसके लिए मुद्रा लोन को 10 लाख से ज्यादा बढ़ाया गया है। इससे स्वरोजगार को बल मिलेगा।
देश में नए एकॉनामी हब विकसित होंगे
पीएम ने कहा कि हम सब लोग मिलकर भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएंगे। स्पेस एकॉनामी को बढ़ावा देने के लिए 1000 करोड़ की व्यवस्था की गई है। देश में नए एकॉनामी हब विकसित होंगे और तरक्की की राह पर चलेंगे। आज पूरी दुनिया में भारत के प्रति आकर्षण बढ़ा है। टूरिज्म के प्रति पूरी दुनिया का आकर्षण बढ़ा है। बजट में टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया गया है। हमने लगातार टैक्स में राहत दी है।