वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि नई कर व्यवस्था के तहत, कर दर संरचना को निम्नानुसार संशोधित किया जाएगा। 0 से 3 लाख पर शून्य, 3-7 लाख -5 प्रतिशत, 7-10 लाख -10 प्रतिशत, 10-12 लाख -15 प्रतिशत; 12-15 लाख – 20 प्रश और 15 लाख से अधिक -30 प्रतिशत रहेगी। नई कर व्यवस्था चुनने वालों के लिए वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए मानक कटौती 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये की जाएगी।
आयकर स्लैब में परिवर्तन का ऐलान.. वेतनभोगियों के लिए मानक कटौती बढ़ाई
RELATED ARTICLES