विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की बैड न्यूज ने बॉक्स ऑफिसर में कमाल कर दिया है। इस फिल्म ने दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस में 18 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने सिरफिरा और इंडियन 2 को बैकफुट पर धकेल दिया है। फिल्म की तारीफ होने के कारण दर्शक भी बढ़ रहे हैं। यह फिल्म विक्की कौशल के करियर की बड़ी ओपनिंग भी साबित हुई। आनंद तिवारी निर्देशित फिल्म ने पहले दिन जहां 8.3 करोड़ की कमाई की तो दूसरे दिन करीब 10 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म की इस कमाई से समीक्षक भी हैरान हैं। फिल्म की कहानी रोचक है, जिसमें एक दुर्लभ घटना होती है और तृप्ति डिमरी के 2 जुड़वां बच्चे विक्की और एमी विर्क की संतान निकलते हैं। इस उलझी गुत्थी को समझने के लिए आपको सिनेमाघर का रुख करना पड़ेगा।
सिरफिरा और इंडियन 2 के ये हैं हाल
अक्षय कुमार की फिल्म सिरफिरा का दम निकलने लगा है। 9वें दिन फिल्म ने महज 80 लाख रुपए ही कमाए। यह फिल्म अब तक 19.05 करोड़ ही कमा पाई है। इसका बजट 85 करोड़ रुपए है। वहीं कमल हासन की इंडियन 2 ने 9वें दिन 2 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म अब तक भारत में 73.70 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है।


