भारत और श्रीलंका की टीम के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की T20 और वनडे श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारत की T20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं और शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। यानी हार्दिक पांड्या से भारत की टीम की उप कप्तानी भी छीन ली गई है।
भारत की वनडे टीम की बात की जाए तो वनडे टीम में विराट कोहली भी कमबैक कर रहे हैं और रोहित शर्मा भी टीम में मौजूद है। T20 टीम में अभिषेक शर्मा को जगह नहीं मिली है। वहीं रियान पराग और ऋषभ पंत टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह मिली है।
कुछ इस तरह की है भारत की T20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज
अगर भारत की T20 टीम की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा को इस टीम में जगह नहीं मिल सकी है। इसके अलावा जिंबॉब्वे सीरीज में काफी रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड को भी T20 टीम में जगह नहीं मिल सकी है।
अगर वनडे टीम की बात की जाए तो वनडे टीम में अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है। अर्शदीप सिंह को वनडे में पहले जगह नहीं मिलती थी लेकिन उनकी T20 परफॉर्मेंस को देखते हुए वनडे टीम में भी उन्हें जगह मिली है। वहीं एक नए चेहरे के तौर पर हर्षित राणा को वनडे में जगह दी गई है।
कुछ इस तरह की है भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा