More
    HomeHindi Newsसूर्या और हार्दिक के बीच X पर छिड़ी कप्तानी को लेकर जंग

    सूर्या और हार्दिक के बीच X पर छिड़ी कप्तानी को लेकर जंग

    भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या इन दोनों ही खिलाड़ियों का भारत के 2024 के t20 विश्व कप जीतने में बेहद महत्वपूर्ण योगदान था। हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे तो उनकी गेंदबाजी पर ही डेविड मिलर का शानदार कैच सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा था। उसके बाद दोनों जमकर खुश हुए थे, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक अलग ही तरह की जंग इन दोनों के बीच छिड़ती हुई दिखाई दे रही है।

    सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा WE WANT CAIPTAIN HARDIK

    मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान और भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने को लेकर ट्वीट हो रहे हैं। अब यह ट्वीट करवाए जा रहे हैं या फिर फैन्स अपनी मर्जी से कर रहे हैं इस पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा। क्योंकि यह बात तो बिल्कुल सच है कि रोहित शर्मा जब टीम इंडिया के कप्तान थे तो हार्दिक पांड्या टीम के उप कप्तान थे। अब रोहित शर्मा T20 फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं तो एक तरीके से कप्तान हार्दिक पांड्या को ही बनना चाहिए था, लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही है कि T20 फॉर्मेट का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया जाने वाला है। हालांकि इसको लेकर अभी भी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

    सूर्यकुमार यादव को भी कप्तान बनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर चलाए जा रहा है ट्रेंड

    जिस तरीके से एक्स पर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाए जाने को लेकर ट्रेंड चल रहा है तो उसी तरीके से सूर्यकुमार यादव को लेकर भी ट्रेंड चल रहा है। अब एक तरह से दोनों खिलाड़ियों के फैंस के बीच एक अलग ही तरह की जंग छिड़ गई है। कोई सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनते देखना चाहता है तो कोई चाहता है की हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान बने। लेकिन इन सब के बीच डर इस बात का है कि कहीं दोनों खिलाड़ियों के बीच ईगो का असर टीम इंडिया में देखना ना मिल जाए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments