कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में लगातार बारिश के बाद अंकोला तालुका के शिरूर के पास एनएच 66 पर बड़ा भूस्खलन हो गया। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य अभी भी लापता हैं। ये सभी एनएच 66 के पास भोजनालय चलाते थे। 3 गैस टैंकर भी यहां खड़े थे, जिनमें से दो बहकर गंगावली नदी में जा गिरे। पुलिस-प्रशासन लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है।
कर्नाटक के एनएच-44 पर भूस्खलन.. 4 की मौत, 3 अन्य लापता
RELATED ARTICLES


