T20 विश्व कप खत्म हो चुका है और जिंबॉब्वे के खिलाफ खेली गयी पांच मैचों की T20 सीरीज भी खत्म हो गई और भारत ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के द्वारा साल 2024 में किए गए प्रदर्शन के बारे में बताने जा रहे हैं कि किस तरीके से टेस्ट फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह ने डोमिनेट किया है तो वही अर्शदीप ने T20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
अर्शदीप और बुमराह है भारत के टॉप गेंदबाज
अर्शदीप सिंह
भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बात की जाए तो अर्शदीप सिंह ने जब से भारत के लिए खेलना शुरू किया है उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 2022 t20 विश्व कप में भी सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। और साल 2024 के t20 विश्व कप में भी अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। अर्शदीप सिंह ने साल 2024 में T20 क्रिकेट में कुल मिलाकर 10 मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं।
जसप्रीत बुमराह
अब अगर हम बात जसप्रीत बुमराह की कर रहे हैं तो एक फॉर्मेट की बात नहीं कर सकते। क्योंकि बुमराह जिस फॉर्मेट में खेलेंगे वहां तबाही मचाएंगे। क्योंकि बुमराह को खेलना किसी भी फॉर्मेट में आसान नहीं है। जसप्रीत बुमराह ने जब से आयरलैंड के खिलाफ 2023 विश्व कप से ठीक पहले कमबैक किया है उसके बाद से बुमराह जिस फॉर्मेट में खेले हैं उन्होंने कमाल किया है। जसप्रीत बुमराह साल 2024 में भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह ने 10 टेस्ट पारियों में 27 विकेट हासिल किए हैं।


