More
    HomeHindi Newsरोहित- विराट और बुमराह को छोड़कर सब खेलेंगे घरेलू क्रिकेट, बीसीसीआई का...

    रोहित- विराट और बुमराह को छोड़कर सब खेलेंगे घरेलू क्रिकेट, बीसीसीआई का फरमान

    भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के समय तो फिट होकर आईपीएल खेलने आ जाते हैं लेकिन जब बात घरेलू क्रिकेट खेलने की आती है तो ज्यादातर खिलाड़ी चोट का बहाना करके घरेलू क्रिकेट खेलने से मना कर देते हैं। लेकिन अब बीसीसीआई ने एक नया फरमान जारी किया है जिसमें बीसीसीआई ने यह कहा है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर जो भी क्रिकेटर है अगर उनकी कोई अंतरराष्ट्रीय कमिटमेंट नहीं है तो सारे प्लेयर घरेलू क्रिकेट खेलेंगे।

    रोहित विराट और बुमराह को मिली है खास छूट

    भारतीय टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शुमार है। और बीसीसीआई ने यह एक तरह से कहा है कि इन तीन खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी जब भी फ्री रहेंगे तो घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। क्योंकि इन तीन खिलाड़ियों के लिए खास छूट है। यह तीन खिलाड़ी काफी बड़े और दिग्गज हैं और इन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है।

    इशान किशन ने भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से किया था मना

    इससे पहले जब ईशान किशन ने थकान का हवाला देखकर ब्रेक मांगा था तो उसके बाद उन्हें भी घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया था। लेकिन ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला था और वह बड़ौदा में हार्दिक पांड्या के साथ अभ्यास करते नजर आए थे। कहीं ना कहीं बीसीसीआई की तरफ से जो फैसला लिया गया वह सही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments