More
    HomeHindi Newsपीएम मोदी ने मंत्रियों से की अपील,फरवरी में न जाएँ अयोध्या,जाने क्यों...

    पीएम मोदी ने मंत्रियों से की अपील,फरवरी में न जाएँ अयोध्या,जाने क्यों ?

    धर्मनगरी अयोध्या में रामलला के विराजित होने के बाद से ही लाखो श्रद्धालू दर्शन करने पहुँच रहे हैं। आम भक्तो के साथ वीवीआईपी लोग भी अयोध्या पहुँच रहे हैं। हालाँकि इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों से फरवरी में अयोध्या जाने से परहेज करने का आग्रह किया है। सूत्रों के अनुसार मंत्री मार्च के महीने में दर्शन के लिए राम मंदिर का दौरा कर सकेंगे।

    पीएम ने क्यों की ये अपील ?

    दरअसल पीएम मोदी ने मंत्रियों से मंदिर में जाने से बचने को कहा ताकि किसी वीआईपी के दौरे के दौरान लागू होने वाले प्रोटोकॉल के कारण भक्तों को असुविधा न हो।बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने मंत्रियों से अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर के उद्घाटन के बाद जनता से मिले फीडबैक के बारे में भी पूछा.पीएम मोदी चाहते हैं कि आम भक्त बिना किसी परेशानी के रामलला के दर्शन कर सके और किसी असुविधा का उन्हें सामना न करना पड़े।

    5 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे राम मंदिर

    बता दें सोमवार को अयोध्या मंदिर में नए राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई, इस कार्यक्रम की अगुवाई पीएम मोदी ने की। समारोह का पूरे देश में सीधा प्रसारण किया गया।अभिषेक समारोह में शीर्ष राजनेताओं, व्यापारियों, खिलाड़ियों और मशहूर हस्तियों सहित कई हजार लोगों को आमंत्रित किया गया था। अभिषेक समारोह समाप्त होने के तुरंत बाद आमंत्रित लोगों ने रामलला के ‘दर्शन’ किए।आम जनता के लिए मंदिर के दरवाजे मंगलवार सुबह खुल गए, पहले दिन करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए।मंगलवार की सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालु कतार में लग गये. मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण दर्शन को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments