छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हाल ही में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को मलेरिया, डेंगू आदि जलजनित बीमारियों से तत्परता से निपटने के निर्देश दिए थे। इन सबके बीच बीजापुर जिले में 3 दिनों में मलेरिया से पोटाकेबिन की 2 छात्राओं की मौत हो गई है। बीमारी से मौत पर परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि छात्रावास की बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। पोटाकेबिन अधीक्षिका ने बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन बच्ची ने इजाल के दौरान दम तोड़ दिया।
मुख्यमंत्री ने दिए मौके पर जाने के निर्देश
मलेरिया से हुई मौतों पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मौसमी बीमारियां शुरू हो गई हैं। बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले में मलेरिया होने से कुछ मुत्यु की होने पर हमने संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने कल मुझे निर्देश दिया कि मैं और हमारे उच्च अधिकारी वहां पर जाकर बीमार लोगों को जिला अस्पताल में देखें और पोटाकेबिन में मुआयना करेंगे, ताकि आने वाले समय में वहां पर लोग मलेरिया से मुफ्त हो सकें। जायसवाल ने बताया कि इस मामले में एक हमारी समीक्षा बैठक भी है।